जोहार छत्तीसगढ़-सक्ति।
कुछ ही दिनों पहले लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी है इस पर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है इस विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेता अंकित अग्रवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर कहा था की ये मेरा दुर्भाग्य है की मैं भारत देश के लोकसभा सदन का सदस्य हूं अब तो उनको एक अयोग्य व्यक्ति मानकर उनकी लोकसभा से सदस्यता भी ख़त्म कर दी गई है राहुल गांधी के अनुसार तो उनका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल गया तो फि र कांग्रेस पार्टी का विरोध कैसा इस बात पर तो उनको ख़ुशी माननी चाहिए। कुछ दिन पहले ही रायपुर भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़ फोड़ करने और भाजपा कार्यकर्ताओं से भिडऩे का भी प्रयास किया गया जिससे यह प्रतीत होता है की नरेंद्र मोदी लोकप्रियता और भारत देश कि तरक्की को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है।