Home छत्तीसगढ़ जिला में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, एसडीएम लाल और बीएमओ मिंज...

जिला में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, एसडीएम लाल और बीएमओ मिंज ने पत्थलगांव से 250 मरीजों को इलाज हेतु भेजा जशपुर

211
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से जिला अस्पताल में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमे रायपुर एम्स के डॉक्टर गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल द्वारा बीएमओ जेम्स मिंज एवं सिविल अस्पताल प्रबंधन के बीच बैठक आयोजित की गई थी। जिसके पश्चात इस कैंप के आयोजन की मुनादी शहर में कराई गई। उन्होंने मरीजों को इलाज हेतु लेकर जाने आने के लिए बस एवम चारपहिया वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया। जिसमे करीब 250 मरीजों को इस मेघा हेल्थ कैंप में भेजा गया है। मरीजों को आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराने में सरस्वती शिशु मंदिर, जोगपाल पब्लिक, सेंट जेवियर्स तीनों विद्यालयों द्वारा एक-एक बस नि:शुल्क प्रदान करने में सराहनीय योगदान रहा। एवं 12 चार पहिया वाहनों में भी मरीजों को जशपुर जिला अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को जिला अस्पताल जशपुर में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है। कैंप में मरीजों का निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। यह कैम्प सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं इस कैंप में रायपुर एम्स के डॉक्टर मरीजों के गंभीर बीमारियों का ईलाज करेगें। कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ,कान,गला,मेडिसिन,सर्जरी,शिशु रोग विशेषज्ञ नाक,स्त्री रोग विशेषज्ञ,शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here