Home छत्तीसगढ़ विधायक निवास घेरने गए भाजपा कार्यकर्ताओं की आव भगत की सूचना सरासर...

विधायक निवास घेरने गए भाजपा कार्यकर्ताओं की आव भगत की सूचना सरासर गलत,जब प्रदेश का मुखिया ही झूठा हो तो उनके विधायक कैसे रहेंगे-गोपाल कश्यप

762
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत अपने-अपने प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर कल शनिवार को भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता कुनकुरी विधानसभा के विधायक यूडी मिंज के निवास का घेराव करने पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम के पश्चात अचानक से सोसिअल मीडिया में खबर वायरल हुई कि विधायक निवास घेरना आये भाजपा कार्यकर्ताओं की विधायक समर्थकों ने आवभगत की है जब हमने कुनकुरी विधानसभा के युवा नेता गोपाल कश्यप से बात की तो उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही खबर सरासर गलत है सच्चाई तो यह है कि पूरे प्रदेश में चल रहे प्रधानमंत्री आवास हेतु मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में आम जन की भीड़ देखकर प्रदेश सरकार को अपनी कुर्सी हिलती नजर आ रही है जिसकी वजह से फ र्जी वाहवाही लूटने विधायक ने षड्यंत्र के तहत इस तरह का कार्य किया लेकिन हमारे आंदोलन में आये कार्यकर्ताओं के साथ आम जन ने भी इसे नकार दिया था किंतु कार्यक्रम समाप्ति के बाद कुछ ग्रामीण जन को जबरन बुलाकर विधायक व उनके लोगों के द्वारा फोटो खिंचवाई गई है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश का मुखिया ही झूठा,लबरा हो तो उनके विधायक व कार्यकर्ता कैसे होंगे इसका आंकलन आप स्वयं कर सकते है। इनके विधायक केंद्रीय योजनाओं व हमारी सांसद द्वारा स्वीकृत कराई गई राशि के कार्यो का फ ीता काटकर फ र्जी वाहवाही लूटने में लगे है और उसी क्रम में मोर आवास मोर अधिकार के जन आंदोलन से घबराकर फ र्जी सुर्खियां बटोरने के लिए विधायक व उनके लोगो ने ऐसी खबर चलवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here