जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़। रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाने में नाबालिग छात्र गुम होने का मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने थाना प्रभारी नन्दलाल पैंकरा को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने कुछ घंटों में ही गम बालक को मध्यप्रदेश से बरामद कर लिया। कुम्हिबहाल थाना चक्रधरनगर निवासी लड़के के पिता ने 22 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र कक्षा दसवीं में पढ़ाई करता है। 21 फरवरी को स्कूल से आने के बाद शाम 5 बजे भजिया खाने तिलगा जाने के लिए निकला था। रात तक घर वापस नहीं आने से आसपास खोजबीन एवं रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर कहीं पता नहीं चला। वहीं लड़के के पिता ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई गई। जिसपर थाने में अपराध क्रमांक 88/23 धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी एवं सहायक उपनिरीक्षक डीपी भारद्वाज की टीम गुम लड़के के मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस करते हुए 25 फरवरी को मंडला जिला पहुंचे। जहां लड़के का मोबाइल लोकेशन बिछिया हीरा पेट्रोल पंप के पास दिखाया। जब पुलिस टीम हीरा पेट्रोल पंप के पास गई तो बालक अकेला घूम रहा था। जिसे उसके पिता ने शिनाख्त की और बालक वापस थाने लाकर उनके परिजनों को सौंप दी गई।