Home छत्तीसगढ़ मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भाजपा ने कांग्रेस सरकार के...

मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

165
0


जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को कैसे मिले इसके लिए लगातार भाजपा आंदोलन कर रही है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व मोर आवास मोर अधिकार का प्रभारी डॉ. जगजीवन खरे के नेतृत्व में मोर आवास मोर अधिकार अभियान कार्यक्रम के तहत विधायक निवास का घेराव किया गया।
जिसमें जनता का भारी समर्थन मिला। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अपने हक की मांग करते हुए कहा कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास हमें दोए यह हमारा अधिकार है।

विधायक निवास घेराव से पहले बस स्टैंड में आम सभा का आयोजन


आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नेताओं ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज में गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों के सिर से उनकी छत छीन के अपना घर भर रही है। ये प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय, अत्याचार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का संकल्प लिया था लेकिन भूपेश सरकार द्वारा रोक लगा दिया है कहा। आमसभा के बाद सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता व वंचित हितग्राहियों के साथ बस स्टैंड से रैली निकाल कर विधायक निवास को घेरने पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया जहां पर कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों ने भूपेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान सभी भाजपा नेता कार्यकर्ता आम जनता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here