जोहार छत्तीसगढ़-जशपुर
बीते कई महीनों से शहर में साइकिलों की चोरी के मामलों ने कुनकुरी पुलिस का सर दर्द बढ़ा दिया था। थाना प्रभारी एलआर चौहान ने टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर लगातार चोरियां करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी एलण्आरण्चौहान ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को प्रार्थी का बेटा राहूल भगत अपना हीरो रेंजर सायकल में सुबह करीबन 8 बजे लोयोला स्कूल पढऩे गया था और करीबन 2.30 बजे पैदल घर आकर बताया कि सायकल स्टैण्ड के अन्दर सायकल को खड़ा किया था और 2 बजे छुट्टी होने पर सायकल स्टैण्ड गया तो देखा तो सायकल वहां नहीं था। यह पुरी बाते प्रार्थी को राहुल ने बताया तो यह अपने स्तर से दो दिन सायकल को खोजा नहीं मिला। प्रार्थी के द्वारा अनिल मिंज पर सायकल चोरी करने का संदेह करते हुये रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अनिल मिंज को हिरासत मे लेकर गवाहो के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। आरोपी अनिल मिंज ने अपने मेमोरेण्डम कथन में थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक 19/2023 धारा 454,380 भादविण् के प्रकरण सायकल चोरी के अलावा थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक 20/2023 धारा 379 भादवि, अपण्क्रमांक 21/2023 धा. 457,380 भादवि, अप.क्रमांक 22/2023 धारा 454,380 भादवि के प्रकरण मे भी सायकल चोरी करना स्वीकार करने पर मेमोरेण्डम कथन लेकर उक्त चारो प्रकरण का 04 नग सायकल जुमला रकम 30,800 रूपये को आरोपी के मकान से गवाहो के समक्ष सभी साइकिलों को बरामद किया गया। आरोपी अनिल मिंज पि स्व. अलबिनुस मिंज उम्र 44 वर्ष सा.कुनकुरी बेहराटोली थाना कुनकुरी जिला जशपुर छग के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 22 फरवरी 2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई ।
इस प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी एलआर चौहान प्रधान आरक्षक मोहन बंजारेए आरक्षक प्रमोद रौतिया,गोविंद यादव,अमित एक्का की सराहनीय भूमिका रही।