जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
नगर पालिका सक्ती में बेजा कब्जा की बाढ़ आ गयी है। जगह-जगह सरकारी जमीन पर लोग कब्जा कर रहे है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन कब्जा हटाने पहले संबंधित को नोटिस जारी कर रही है साथ ही चेतावनी भी दे रही है कि यदि कब्जा नहीं हटाया तो पालिका प्रशासन स्वयं कब्जा हटायेगी साथ ही इस प्रक्रिया में होने वाले खर्चे को भी संबंधित कब्जाधारी से वसूल की जायेगी। इस तरह का एक पत्र पालिका प्रशासन ने एक व्यक्ति को जारी की है। जानकारी अनुसार वार्ड 4 बुधवारी बाजार सक्ती पास दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर कजा कर लिया गया है जो कि छग नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187, 187 क व धारा 223 का घोर उल्लंघन है। 20 फ रवरी को जारी पत्र में कहा गया है कि तीन दिवस के भीतर अतिक्रमण स्वयं हटा ले वरना शासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी साथ ही कार्यवाही में होने वाले समस्त खर्चे की राशि भी संबंधित से वसूल की जायेगी। इसकी सूचना प्रतिलिपि के रूप में कलेक्टर, एसडीएमए तहसीलदार व थाना सक्ती को दी गयी है