जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
तीन बार जांच अधिकारी बदलने के बाद भी नही हो पाई थी जांच दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ में खबरे लगते हि जांच का आया आदेश आज मंगलवार को होंगे जांच बड़े ही बदलावपूर्ण खबर नजर आ रही है कारण स्पष्ट है कि देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार के ऊपर शिक्षको ने पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए तथा धौस देते हुए नजर आ रहे थे। जिसमें पूरा मामला बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र में आने वाला स्कूल डगनिया का है जहां पर शिक्षक के द्वारा बिना परमिशन आने के लिए पत्रकार तथा बिना ही अकारण पूछे जाने वाले प्रश्न करते हुए पत्रकार को शिक्षकों के द्वारा तथा उखाड़ लेने व गुण्डा हु करके खुद शिक्षक के लफ्जों से कहा जा रहा है। इस सभी विषयों पर पत्रकारों के द्वारा शिक्षा अधिकारी से बात हुई जिस पर मामले को संज्ञान में लेकर जांच व कार्यवाही की बात कही थी। लेकिन तीन जांच अधिकारी बदलने के बाद भी नही ंहो पाई कोई भी प्रकार का जांच लेकिन जैसे हि दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ का सवांददाता ने खबरे प्रकाशित की तो जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच आदेश जारी किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस तरह से शिक्षकों के द्वारा जो व्यवहार किया जा रहा है और पत्रकारों को उनके अधिकार रूपी कार्य का तोहीन करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें धौंस दिखाया जा रहा है क्या यही वाक्यांश सही है। शिक्षक वह होता है जो अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाता है और शिक्षक वह होता है जो बच्चों को मार्गदर्शन देकर उन्हें अपने भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करने वाला नजर आता है मगर यहां के शिक्षक उन बातों को छोड़कर अन्यत्र बात किया जा रहा है ऐसे में क्या बातें सामने आती है। और अब शिक्षा विभाग से क्या जांच होती है क्या पत्रकार आज सुरक्षित नहीं है अपने जिले में और उच्च अधिकारी भी इस बात को जांच कर क्या संज्ञान में लेकर क्या उचित कार्यवाही करते हैं, खबर अभी बाकी है वह अगले में प्रकाशन की जाएगी।