Home छत्तीसगढ़ करैहापारा प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का हुआ समापन, दो टीमों के...

करैहापारा प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का हुआ समापन, दो टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

441
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
रतनपुर के करैहापारा में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह मैच 13 जनवरी से शुरु हुआ था। जिसमे 40 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया सभी जिसमे सभी टीमों ने अपना पुर जोर प्रदर्शन किया। मगर यह खेल हर जीत का रहता है जो टीम अच्छा प्रदर्शन कर मैच क्वालिफ ाइ करती है ज्यादा मैच जीत जाति है तो वह फ ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेती है। इसी प्रकार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फ ाइनल मैच में दो बड़ी टीम ने मैच खेला पहली टीम विनायक क्रिकेट क्लब एवं दूसरी टीम युथ क्लब करैहापारा के बिच फ ाइनल का रोमांचक मैच खेला गया। समापन मैच में मुख्यातिथि के रूप में वॉर्ड पार्षद हकीम मोहम्मद एवं अध्यक्षता युवा कांग्रेस के महासचिव रवि रावत सहित ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राजा रावत की उपस्तिथ में संपन्न हुआ। दोनों टीमों का मैच काफ ी रोमांचक था जिसमे टीम विनायक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 8 ओवर में 80 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी युथ क्लब ने पुरजोर प्रयास किया। मगर वह लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई और टीम विनायक के गेंदबाजो ने 50 रनो पर ही उन्हें रोक दिया और 30 रनो से जीत हासिल की प्रथम इनाम 21000 हजार रुपये उपस्तिथ अतिथि युवा कांग्रेस के महासचिव रवि रावत एवं ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता राजा रावत के द्वारा विजेता टीम विनायक के कप्तान सनत तम्बोली को कप एवं मैडल प्रदान किया गया। वही उपविजेता टीम युथ क्लब के कप्तान शुभम गोष्वामी को 11000 रुपये सहित कप व मैडल प्रदान किया गया। मैच के मैन आफ द मैच शुभम तम्बोली रहे जिन्होंने फ ाइनल मैच में काफ ी रन एवं विकेट लेकर यह किताब हासिल किया। पूरे आयोजन के मैच में सर्वाधिक रन बना कर मैन आफ द सीरीज का खिताब अखिल तम्बोली बॉबी ने अपने नाम किया पूरे मैच में सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। उक्त आयोजन को सफ लतपूर्वक आयोजन समिति के सदस्य सनत तम्बोली,बिट्टू तम्बोली, शुभम गोस्वामी,आकाश रावत,हर्षु तम्बोली, बॉबी तम्बोली,दीपेश जलकारे, दुर्गेश तम्बोली,पूर्णेश तम्बोली,नियाज खान,छोटे लाल तम्बोली,विकाश गोशवामी, विनय ठाकुर,मनीष तम्बोली,प्रकाश घोष,रिंकू बरगाह,सागर तम्बोली, बंधन गोष्वामी,सिद्धू तम्बोली,हरी तम्बोली,ज्ञानू,समद, बंटी,छोटेकहरा,ओम,लक्की रावत,मंगलू,यश,राजेशबेलदार,राजाबेलदार,अभिनव कश्यप बेली, मुस्ताक, इज्जत, बैजू, शाबिरअली,देवेंद्र,राजेंद्र,जानी,अंशु,विमल,बिसनी,भवनी,देवेंद्र,गप्पू, विनीत,गोलू,शाहिल खान सहित समस्त करैहापारा के सहयोग से मैच संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here