Home छत्तीसगढ़ पुष्कर पेट्रोल पम्प में चली गोली,लूट की नीयत से हुई बारदात,पुलिस का...

पुष्कर पेट्रोल पम्प में चली गोली,लूट की नीयत से हुई बारदात,पुलिस का डर नहीं रहा अपराधियों को मेन रोड में शाम की घटना खोल रही पुलिस मुस्तैदी की पोल

368
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
कोटा के पुष्कर पेट्रोल पम्प में बदमाशों ने गोली चलाई लूट की नीयत से बदमाश पहुंचे थे। देशी कट्टे से दौ राउंड गोली चलाई, एक गोली चली और एक राउंड को लोड नहीं कर पाए आवाज से कर्मचारी हरकत में आ गए तो बदमाश घबराकर भागने में सफल हो गये। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई है और बदमाश भागने में कामयाब हुए यह बहुत ही अपराधिक घटना है जो शाम को ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। कोटा लोरमी मेन रोड में स्थित नवल किशोर, संजय अग्रवाल पुष्कर पेट्रोल पम्प का मामला है बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी डर नहीं है अपराधिक घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ गई है कोई सुरक्षित नहीं है और साम साढ़े सात से आठ बजे की इस तरह की घटना चालू रोड में हो गई तो यह बड़ा गंभीर मामला है अगर बदमाशो को कामयाबी मिल जाती तो ना जाने कितना बड़ा नुकसान हो जाता। आज बहुत बड़ा हादसा टल गया लेकिन यह पुलिस के कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान पैदा करता है कि छत्तीसगढ़ की स्मार्ट पुलिस अपराधियों एवं अपराध को अपराध करने से रोक पाने में असहाय नजर आ रही है। आम जनता सुरक्षित अपने आप को महसूस नहीं कर पा रही। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है नाके बंदी कर जांच शुरु हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here