जोहार छत्तीसगढ़.-धरमजयगढ़।
सुबह सुबह बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। जब स्कूल का छत टूट कर गिरा। ठंड के कारण बच्चे बाहर धूप में पढ़ाई कर रहे थे। विकासखण्ड धरमजयगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला चिकटवानी में सुबह जब स्कूल लगा तो ठंड के कारण बच्चे बाहर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। तभी कमरे का छत भरभरा कर गिरा। जिससे वहां लगे टेबल कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गया। यदि बच्चे कक्षा में ही पढ़ाई कर रहे होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बता दें कि नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 चिकटवानी का प्राथमिक शाला भवन पहले से जर्जर हो गया है। जहां अब पढ़ाई नहीं हो रही है। वहां बने अतिरिक्त कक्ष में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। दो कमरे में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। उस अतिरिक्त कमरे की हालत भी जर्जर हो गई है। फि र अपने भविष्य को गढऩे के लिए बच्चे जर्जर भवन में बच्चे पढऩे के लिए मजबूर हैं। सुबह छत टूट कर गिरने की खबर लगते ही अभिभावकों में नाराजगी देखी गई।