Home छत्तीसगढ़ चक्रधर नगर शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा पल्लवी चौहान ने एल्बम...

चक्रधर नगर शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा पल्लवी चौहान ने एल्बम जगत में बनाई पहचान: वी पी एम….

715
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।

रायगढ़ कलाकारी के क्षेत्र में काफी ज्यादा आगे है। रायगढ़ कला की नगरी के नाम से भी जाने जाते हैं । वहीं चक्रधर नगर (शासकीय विद्यालय) रायगढ़ में पढ़ने वाली छात्रा पल्लवी चौहान ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत के क्षेत्र में आगे रही है । बता दें,पल्लवी चौहान की माता के देहांत हो जाने के बाद ।अब पल्लवी के पिता और भाई इनके सलाहकार रहे हैं। पल्लवी चौहान आगामी अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे है, इसके चलते पल्लवी अपने हुनर को जनता के बीच नहीं ला पा रही है ।अभी तक पल्लवी का अनेक एल्बम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (यूट्यूब)में आ गई है।जिसमें से सोनपरी , नखरा वाली, दिल दीवाना, रोमियो राजा, रायगढ़ रानी छत्तीसगढ़ी गीत आज भी चर्चे में है। पल्लवी को नृत्य में रुचि बचपन से ही रही है ।आज जनता के अपने चहेते पल्लवी को “स्माइली क्यूट पी” के नाम से भी जानती है और “स्माइली क्यूट पी” नाम से इंस्टाग्राम में भी काफी चर्चा में है ।पल्लवी बताती है कि अपनी माता जी का देहांत होने के बाद उनके पापा और भाई ने कभी भी ,मां की ममता की कमी महसूस होने नहीं दिए हैं ।हमेशा उनके पिता और भाई सपोर्ट करते हैं साथ-साथ बताया है कि सिंगर रेशम महंत, डांसिंग स्टार मानसी महंत, और विजय यादव भी पल्लवी को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से वेदप्रकाश महंत ने लवली आरु के निर्देशन में पल्लवी चौहान से कॉन्फ्रेंस चर्चा किए तो पाए है कि पल्लवी काफी कम उम्र में अपने कला को जनता के बीच प्रदर्शित किया है , पल्लवी ललक और मेहन्नत के साथ कार्य करती है ।वेदप्रकाश महंत ने आगे पल्लवी को शुभाशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ते रहने और हमेशा मार्गदर्शन देने की बात कही । पल्लवी की एग्जाम समाप्त होने के बाद पुनः दर्शकों के बीच लौटेंगी अपनी नृत्य कला को लेके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here