जोहार छत्तीसगढ़.-धरमजयगढ़।
विकासखण्ड धरमजयगढ़ वनांचल क्षेत्र होने के बाद भी कई गांवों में भव्य रूप से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। अमृतपुर में भी 4 जनवरी से ग्रामीण स्तरीय पुरुष व ओपन महिला कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें ओपन महिला वर्ग में प्रथम 7 हजार द्वितीय 5 हजार तृतीय 3 हजार एवं चतुर्थ 1 हजार 5 सौ रुपये पुरुस्कार रखा गया है। जिसका प्रवेश शुल्क 151 रुपये है। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम 11 हजार, द्वितीय 7 हजार, तृतीय 4 हजार एवं चतुर्थ 2 हजार रुपये का पुरुस्कार है। पुरुष वर्ग में प्रवेश शुल्क 351 रुपये है। बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट आलराउंडर एवं बेस्ट दर्शक के लिए भी इनाम घोषित है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा मंच अमृतपुर द्वारा युवाओं के विकास पर्यावरण संरक्षण के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का सभी मैच प्रो. कबड्डी के नियम से खेला जाएगा। पुरुष वर्ग में सभी खिलाड़ी एक ही पंचायत के निवासी हों। जिसके लिए खिलाडिय़ों को अपना ओरिजनल आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड लाना अनिवार्य है। खिलाडिय़ों के लिए भोजन एवं रुकने की व्यवस्था समिति द्वारा किया जायेगा। बता दें कि ग्राम अमृतपुर धरमजयगढ़ कापू मार्ग में लक्ष्मीपुर चौक से पश्चिम दिशा में 4 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9754855923 एवं 9340793961 पर संपर्क किया जा सकता है।