Home छत्तीसगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था हुई बदहाल, बड़ी दुर्घटना होने की बनी संभावना

शहर की यातायात व्यवस्था हुई बदहाल, बड़ी दुर्घटना होने की बनी संभावना

271
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
नए साल का आगाज होने को कुछ ही दिन बचे है। वहीं शहर में खरीददारी करने हजारों की भीड़ उमड़ रही है। जिसे लेकर इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा रही है सड़कों के दोनों ओर चारपहियाए ट्रकएबाइकें समेत अन्य वाहनों को सफेद पट्टी से बाहर रोड उपर खड़ा कर दिया जा रहा है। जिससे दिन भर जाम की स्थिति निर्मित होती है। यहां के अंबिकापुर,जशपुर, एवम रायगढ़ जाने वाले मार्गों पर लोगों को पैदल चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की लंबी कतार लगनी आम बात हो चुकी है। दुकानों में समान खरीददारी करने आए ग्राहकों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को छोड़कर चले जाने से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। शहर में व्यस्थतम मार्गों में से वाहनों के रोड से सटे होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन चालकों द्वारा किस प्रकार से यातायात नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है। यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही नहीं के बराबर होने लगी है। दूसरी ओर नशे में धुत्त बाइक सवार युवकों के वाहनों की गति इतनी तेज होती है कि यह कहना लाजमी होगा हल्की सी चूक और मौत के मुंह में जाने से लापरवाह चालकों को कोई नहीं रोक सकता। या हूं कहें चालकों को पुलिस की कार्यवाही का खौफ बिल्कुल ही नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों किनारे घंटों तक ट्रकों,मालवाहकों को खड़ी कर लोडिंग अनलोडिंग की जाती है। जो की दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पूर्व में शहर की चरमराई ट्रैफि क व्यवस्था पर सुधार के लिए प्रशासन और व्यापारियों सहित आम नागरिकों के बीच बैठक आहूत की जा चुकी है। जिसके बाद अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पास नहीं है पार्किंग की सुविधा


हालांकि कई बार सड़कों किनारे खड़ी वाहनों को हटाने और शहर में यातायात व्यवस्था चुस्त.दुरुस्त करने प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर रोड किनारे लगे बैनर और बोर्ड को हटाने की अपील की जा चुकी है। जिसके बाद भी लोगों के कानों में जूं नहीं रेंग रही। जिसके कारण पूर्व में भी कई हादसे एवं दुर्घटनाएं घटित हो चुके है। आए दिनों किसी न किसी कारण से वाहन चालकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो जाने से गंभीर चोटें भी आती है। जिसे लेकर लोगों में यातायात विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर तरह तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है। अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद यातायात विभाग की आंखें खुलती है या नहीं।

  • जब शहर की बदहाल स्थिति को लेकर पत्थलगांव यातायात प्रभारी से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि त्यौहार के सीजन को लेकर शहर में भीड ़भाड़ चल रही है। सड़कों किनारे ट्रकों से लोडिंग अनलोडिंग होना पाए जाने पर पेट्रोलिंग के दौरान कार्यवाई की जा रही है।
    पत्थलगांव यातायात प्रभारी मनोज साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here