एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी कापू , धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सहित फॉरेंसिक एक्सपोर्ट भी मौके पर कर रहे थे जांच पड़ताल
जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
आज सुबह धरमजयगढ़ अनुविभाग के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपाट रोड में एक जलती हुई स्वीफ्ट कार को देख इलाके में सनसनी मच गई तथा ग्रामीणों की सूचना पर बिना समय गंवाए कापू थाना कि पुलिस मौके पर पहुँचे, मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार की डिक्की में देखा तो एक मानव देह जल रही थी, जिसमें प्रथम दृष्टया महिला होने की आशंका भी जताई जा रही थी मामले की जानकारी धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई , मामले की गंभीरता से लेते हए एसडीओपी धरमजयगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए, समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है महिला की शिनाख्त सहित घटना की अन्य जांच में जुट गई है। तथा मौके पर फॉरेंसिक एक्सपोर्ट को बुलाया गया जिसमें मृतक का शव एक युवक होने की पुष्टि हुई।
- सुबह लगभग 10 बजे मैनपाट कापू के सरहदी घाट पर एक स्विफ्ट कार के जलने और उसमें एक शव के जलने की सूचना पर कापू थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ हम लोग गए थे जहां पर फॉरेंसिक अधिकारियों के नेतृत्व में घटनास्थल और शव का मुआयना किया गया जिस पर शव किसी पुरुष का होने की पुष्टि हुई घटनास्थल और शव से बरामद वस्तुओं के आधार पर पहचान की प्रक्रिया की जा रही है।
दीपक मिश्रा,एसडीओपी धरमजयगढ़