जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव के ग्राम घरजियाबथान धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है किसानो की लगातार शिकायत व जानकारी के बावजूद प्रशासन मौन नजर आ रहा है। शासन ने एक बोरी के पीछे 40 kg धान लेने का निर्देश दिया है जबकि प्रबंधक द्वारा प्लास्टिक के बोरे में 40.800 kg और जुट के बोरे में 41.200 kg धान लेने के लिए कहा जा रहा है किसान एक बोरी के पीछे आधा से एक किलो ज्यादा धान देने को मजबूर है।
जब हमने एक किसान से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने पहले धान बेचा है तो प्लास्टिक के बोरे मे 40.700 और जुट के बोरे मे 41.200 ही लिया जा रहा है और धान खरीदी केंद्र मे मौजूद किसानो ने व तोल करने वाले मजबूरो ने भी कहा कि प्रबंधक ने यही तोल कर धान लेने को कहा है।
इन सब शिकायतों पर प्रबंधक के सामने धान जो मिल जाने के लिए तोल के बाद सिलाई हो गया रहता है उसे तोल कराया गया तो प्लास्टिक के बोरे व जुट बोरे मे 41.200 kg धान मिला जो कि सरासर किसानो की कमाई के साथ खिलवाड़ है और सरकार के नियमों को ताक मे रखकर घरजियाबथान धान खरीदी केंद्र मे किसानो की जेब काटी जा रही है।
इस सम्बन्ध में जब हमने खरीदी केंद्र के प्रबंधक भूषण बंजारा से बात की तो उन्होने 40 kg धान और बोरा के बदले बोरा लेना बताया लेकिन जब हमने पूछा कि आपके सामने तोल मे धान ज्यादा तोल हुआ तो वो बात को घूमाते नजर आये और कहा कि अगल बगल का गिरा पड़ा धान को भर दिया गया होगा जिससे वजन ज्यादा आ रहा है।
अब देखना यह है कि किसानो की जेब काटने वाले घरजियाबथान धान खरीदी केंद्र पर प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है।