Home छत्तीसगढ़ मंदिर परिसर के बाहर ठंड में सोया युवक की मिली लाश, रतनपुर...

मंदिर परिसर के बाहर ठंड में सोया युवक की मिली लाश, रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची

271
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
 पिछले 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से क्षेत्र ठिठुर रहा है। इसी दौरान रतनपुर में ठंड लगने से एक युवक की मौत हो गई। जांजगीर-चांपा जिले के किकिरदा निवासी 40 वर्षीय अनिल सिंह ठाकुर रतनपुर में अपने रिश्तेदारों के यहां रहता था। लेकिन घुमंतू प्रवृत्ति का अनिल ठाकुर घर में रहने की वजह बजाए अक्सर यहां वहां भटकता रहता था। पिछले 2 दिनों से उसे रतनपुर सिद्धि विनायक मंदिर के आसपास देखा जा रहा था। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को भी वह कड़ाके की ठंड के बावजूद सिद्धि विनायक मंदिर के बाहर ही सो गया था। सुबह लोगों ने उसकी लाश देखी। माना जा रहा है कि ठंड में अकड़ कर उसकी जान चली गई । पता चला है कि अनिल सिंह ठाकुर बीमार भी था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई रतनपुर पुलिस जुड़ी जांच में जुड़ी जांच में रतनपुर नगर पालिका के द्वारा अलाव की भी व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। दिन से ठंड काफी बढ़ गई है अब देखना होगा कि रतनपुर नगर पालिका के द्वारा हलावे की व्यवस्था कब की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here