Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी में गोलमाल करने वाले प्रबंधक, बरदाना प्रभारी एवं तत्कालीन अध्यक्ष...

धान खरीदी में गोलमाल करने वाले प्रबंधक, बरदाना प्रभारी एवं तत्कालीन अध्यक्ष जेल दाखिल

1960
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खडग़ांव प्रबंधक, बरदाना प्रभारी एवं तत्कालीन अध्यक्ष को जेल दाखिल किया गया। मामला खरीफ  विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के दौरान शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने का है। जिसमें 58 लाख रुपये की अनियमितता पाई गई थी। जिसमें 16 जुलाई 2021 को प्रार्थी केएस चंद्रा ने थाना धरमजयगढ़ में अध्यक्ष रविनारायण राठिया पिता रामसिंह उम्र 65 वर्ष, प्रबंधक कृपा राम राठिया पिता पिता घासीराम उम्र 43 वर्ष, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार राठिया एवं बरदाना प्रभारी कुलदीप राठिया पिता कृपा राम उम्र 27 वर्ष निवासी सेमीपली के खिलाफ  एफ आईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया था कि वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खडग़ांव द्वारा खरीद नीति के प्रावधान का उल्लंघन किया गया है। धान उपार्जन केंद्र में 2241 क्विंटल धान की कमी पाई गई है। जिसकी राशि 56 लाख 2 हजार 500 रुपये तथा बरदाना 14766 नग की कमी पाई गई जिसकी राशि 2 लाख 21हजार 490 रुपये है। इस प्रकार कुल 58 लाख 23 हजार 990 रुपये की अनियमितता पाई गई। जिसके लिए अध्यक्ष, प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बरदाना प्रभारी एवं संचालक मंडल के सभी सदस्य संयुक्त रूप से जिम्मेदार पाए गए थे। प्रार्थी के शिकायत पर आरोपीगणों के खिलाफ  अपराध धारा 409, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार राठिया पिता रामेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी सेमीपाली को  माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर के आदेशानुसार अग्रिम जमानत होने पर गिरफ्तार कर मुचलका पर छोड़ दिया गया था। बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर धरमजयगढ़ न्यायालय में पेश किया गया। जहां तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here