जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
पुलिस अधीक्षक एम०आर० अहीरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर /डभरा बी. एस. खुटिया द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब नियंत्रण एवं कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था उनके मार्गदर्शन में आज 3.12.2022 को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी 1 विनोद आजाद पिता असली आजाद उम्र 26 साल साकिन देवरघटा के कब्जे से अवैध कच्ची मुहआ शराब 20 लीटर एवं आरोपी, सरजू आजाद पिता असली आजाद उम्र 19 साल साकिन देवरघटा थाना हसौद जिला सक्ती छग के कब्जे से अवैध कच्ची मुहआ शराब 15 लीटर कुल जुमला 35 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया है। जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज 3.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि लखपति प्रधान, आर० मिरीश साहू, घनश्याम टण्डन, शिवगोपाल रात्रे मनोज कोसले, घनश्याम पाण्डेय, जयपाल कंवर प्रमोद सोनंत, रणजीत जांगड़े का विशेष योगदान रहा है।