जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
इन दिनों रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ज्यादत्तर ग्राम पंचायतों में अधिकतर विकास कार्य कागजों में हो रही है। विकाय कार्यों की यदि बात की जाये तो जैसे हैण्डपम्प खनन, नाली निर्माण, सी. सी.रोड निर्माण,पुल पुलिया निर्माण, हैण्डपम्प मरम्मत, शासकीय भवनों की रंगाई पुताई आदि कार्यों को विकास खण्ड लैलूंगा के सरपंच-सचिवों के द्वारा बिना कार्य कराये फ र्जी तरीके से बिल व्हाऊचर बनाकर बाकायदा तकनीकी सहायकों तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से लाखों रूपये का वारा न्यारा करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सही मायने में यदि देखा जाये तो लैलूंगा विकास खण्ड भ्रष्टाचार के मामले में रायगढ़ जिले में सबसे अव्वल है। दरअसल ताजा मामला यह है कि जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम पंचायत धियारमुड़ा के सरपंच तिरथकुंवर पैंकरा तथा सचिव लोकनाथ नायक ने ऐसा ही कुछ चमत्कार कर दिखाये हैं, वहीं आपको हम बता दें की ग्राम पंचायत घियारमुड़ा से ग्राम राताखण्ड तक सड़क मुरमीकरण की राशि 44,800 रूपये व्हाऊचर क्रमांक… 2021.22/9 दिनांक 31/10/2021 एवं ग्राम घियारमुड़ा से राताखण्ड सड़क मरम्मत कार्य हेतु मुरूम ढुलाई जेसीबी कार्य की राशि का भुगतान 47,400 रूपये व्हाऊचर क्रामांक 2021.22,8जो की भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है। जब सड़क ही नही है तो ऐसे स्थिति में कहां पर मरम्मत किये होगें हे भगवान ऐसा भी भ्रष्टाचार इससे पहले तो हम कभी देखे थे ना की सुने थे। ग्राम पंचायत घियारमुड़ा में ऐसे कई भ्रष्टाचार के मामले हैं जिसे हम परत दर परत खुलासा करते रहेंगे। परन्तु कार्यवाही करेगा कौन सभी अधिकारी यहां से लेकर वहां तक सबके सब भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। अब यह देखना बड़ा दिलच्स्प होगा की कागजों पर विकास की खोखली तरक्की करने करने वाले सरपंच सचिव पर प्रशासन कब और क्या कार्यवाही करती है इसे तो वक्त ही तय करेगा।