Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर खनिज ने 32 वाहनों पर अवैध परिवहन कार्यवाही की,नवंबर माह में...

बिलासपुर खनिज ने 32 वाहनों पर अवैध परिवहन कार्यवाही की,नवंबर माह में अब तक 63 वाहनों पर अवैध परिवहन की कार्यवाही की

235
0


जोहार छत्तीसगढ़-बिलासपुर।
खानिज विभाग बिलासपुर द्वारा जिले में चल रहे अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन, भंडारण की प्रभावी रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही कर रहा है। विगत पांच दिनों में ही खनिज विभाग ने 32 वाहनों पर कार्यवाही की गई है। माह नवंबर में अब तक कुल 63 अवैध खनिज परिवहन के प्रकरण दर्ज करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। विगत पांच दिनों में ही विभाग ने 32 वाहनों पर कार्यवाही की है। माह नवंबर में अब तक कुल 63 अवैध खनिज परिवहन के प्रकरण दर्ज करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। रेत के अवैध परिवहनकर्ताओं पर विभाग की पैनी नजर है। 63 में से 45 मामले रेत परिवहनकर्ताओं के ही दर्ज किए हैं। खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे लोफदी कछार, निरतु, जयरमनगर, मस्तूरी, सिरगिट्टी, बिलासपुर, सकरी इत्यादि में खनिज रेत मुख्यत: तथा गिट्टी, मिट्टी, मुरुम, ईंट के अवैध परिवहन के प्रकरण दर्ज कर खनिज नियम के तहत् कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here