जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
मां महामाया की नगरी रतनपुर में प्रति वर्षानुसार यादव समाज कल्याण समिति के तत्वावधान लगातार 15 वर्ष की अपार सफलता के बाद 16वां वर्ष भी राऊत नाच महोत्सव विराट मड़ई मेला 12 दिसंबर दिन सोमवार को मनाने का निर्णय लिया गया है। विराट मड़ई मेला प्रतियोगिता में नर्तक दल अपना शौर्य एवम कला का प्रदर्शन करते हुए सम्मिलित होते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नर्तक दलों को प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये नकद, रनिंग शील्ड तृतीय पुरुस्कार 5100 रुपये नकद, रनिंग शील्ड एवं पचतुर्थ पुरुस्कार 4100 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह पंचम पुरुस्कार 3100 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह पुरुस्कार 2100 रुपये नकद,तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक नर्तक दलों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये नकद एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
यादव समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान,यादव समाज नगर के 5 बुजुर्गों का सम्मान
बैठक में यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर के समस्त पदाधिकारी सहित ग्राम कर्रा, निरधी, पोड़ी, नवागांव,शिवपुर, लालपुर के यदुवंशी उपस्थित रहे।