जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
हर साल की भाति इस साल में धरमजयगढ़ के बोरो गांव में पांच दिवसीय अखण्ड रामायण का आयोजन किया जा रहा है। अखण्ड रामायण की शुरूआत कलश यात्रा से की गई 24 अप्रैल को कलश स्थापना एवं रामायण प्ररांभ हुआ, यहा अखण्ड रामायण पांच दिन तक लगातार चलता रहेगा। नवयुवक रामायण समिति बोरो द्वारा लगातार 3 वर्षों से अखण्ड रामायण का आयोजन किया जा रहा है। 29 अप्रैल 2025 को अखण्ड रामायण का समान्न होगा। अखण्ड रामायण पाठ सुनने आसपास के गांव से भारी संख्या में श्रोता पहुंच रहे हैं।