जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा प्रताडऩा झेल रहें पत्रकारों में गिना जाने लगा हैं आये दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में पत्रकार प्रताडि़त हो रहा हैं जिसके चलते छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून बहुत जरूरी हो गया हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश के पत्रकारों के लिये लडऩे वाला संगठन हैं जिसकी हमेशा से एक ही मांग रही हैं प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो और पत्रकार निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता कर सकें और ये लड़ाई कुछ हद तक एक मुकाम तक पहुंच चुकी हैं अब इसे पूर्ण रूप देने का वक्त आ गया हैं इसलिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ की ऑनलाइन बैठक मजदूर दिवस के दिन आहूत की गईं हैं जिसमें प्रदेश के संगठन से जुड़े पत्रकार आगे की लड़ाई पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चर्चा की करेंगे जिससे जल्द से जल्द प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार लागू कर सकें। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा भारत ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार बने लगभग 14 माह हो चूका हैं लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार गंभीरता से नहीं सोच रही जिसके चलते संगठन को इस लड़ाई को सड़क में उतरकर लडऩे के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं फिर से एकता के साथ प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिये सरकार से अपनी मांग रखने के लिये अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष के साथ उनकी टीम इस ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होगी जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य हैं।