Home छत्तीसगढ़ विशाल सांस्कृतिक रावत नाच महोत्सव एवं रौताही बाजार मेला 7 दिसंबर से...

विशाल सांस्कृतिक रावत नाच महोत्सव एवं रौताही बाजार मेला 7 दिसंबर से सक्ती में

342
0


जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में विशाल संस्कृत रावत नाच महोत्सव एवं रौताही बाजार मेला का आयोजन 7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नगर के दीनदयाल स्टेडियम बाजार ग्राउण्ड सक्ति में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रावत नाच शौर्य प्रदर्शन का आयोजन नगरपालिका परिषद के द्वारा कराया जा रहा है राउत नाचा महोत्सव में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, अध्यक्षता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव की उपस्थिति में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी पारंम्परिक रावत शौर्य प्रदर्शन में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार आने वाले राउत नाचा मंडली को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 31000 नगद एवं शील्ड द्वितीय पुरस्कार 21000 नगद एवं शील्ड,तृतीय पुरस्कार 15000 नगद एवं शील्ड दी जाएगी। करोना महामारी के बाद यह पहला मेले का आयोजन हो रहा है। लोगों में मेले को लेकर काफ ी उत्साहित एवं खुशी का माहोल दिख रहा है। मेले में आने वाले झूले, मीना बाजार, मौत का कुआं, विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई जाती है। जो छोटे बच्चे झुले का आनंद उठाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here