जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत दिलाने वन विभाग ने एक अच्छी पहल की है धरमजयगढ़ वनमण्डल कार्यालय के सामने शीतल जल की उत्तम व्यवस्था की गई है। वन मण्डलाधिकारी धरमजयगढ़ के दिशा निर्देशन पर सूखा गला एवं शरीर को राहत पहुंचाने जंगल प्याऊ का उद्घाटन किया गया है जंगल प्याऊ की खासियत आपको बता दें। शीतल जल में स्वाद अनुसार गुड़ और खास ग्लूकोज की मात्रा दी जा रही है जो मौजूदा हालात में बेहद महत्वपूर्ण है चिलचिलाती धूप में राहगीरों को शीतल जल की ब्यवस्था उपलब्ध हो रही है। साथ ही वहीं विभाग की तरफ से यह अपील भी की गई है कि पानी व्यर्थ न बहाएं। और हो सके तो अपने-अपने घरों के आसपास प्राणियों के लिए यथा सम्भव पानी की व्यवस्था करें। ताकि पक्षी मवेशियों को भी गर्मी में पीने के लिए पानी मिल सके। बता दें यह नेक पहल धरमजयगढ़ फारेस्ट में पहली बार देखने को मिला है। आज से शुभारंभ इस पुण्य कार्य का उद्घाटन सी,पी,शर्मा उप प्रबंधक संचालक तेंदूपत्ता द्वारा किया गया है इस मौके पर विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे ।