Home छत्तीसगढ़ अंचल में मचा पानी के लिए हाहाकार,जल जीवन मिशन योजना फेल, करोड़ों...

अंचल में मचा पानी के लिए हाहाकार,जल जीवन मिशन योजना फेल, करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकियां खुद प्यासी दम तोड़ रही, भू-जल स्तर न सुधारा गया तो बूंद-बूंद को तरसेंगे के लोग

386
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
गर्मी की शुरुवाती दौर में ही अंचल के अनेक गांव में पानी की किल्लत शुरू हो गई है लोगो को निस्तारी एवं पेय जल के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने हर घर नल हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना की शुरुवात की थी लेकिन योजना को शुरू हुए तीन से चार वर्ष हो गए पीएचई विभाग की अनदेखी के चलते जल जीवन मिशन की योजना आधी। अधूरी होकर रह गई है। आधा काम छोड़कर भागे ठेकेदार। अंचल में अनेक ऐसे गांव हैं जहां जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार सहित हर घर तक नल लगाकर शुद्ध पेय जल पहुंचाना था, जिसके लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत भी हुई थी, पर विभागीय अनदेखी के चलते ठेकेदारों ने मनमानी पूर्वक आधे अधूरे पाईप लाइन तथा बेतरतीब ढंग से पाईप लाइन का विस्तार कर बीच में काम को छोड़ दिया है। ठेकेदारों को जल मिशन काम का जिम्मा दिया गया था। जिनका काम का अभी तक कोई पता नहीं है, विभाग भी नहीं दे रहा ध्यान।

कहावत है कि जब प्यास लगती है, तब कुएं की याद आती है।

पर अब गांवों में कुएं का पानी भी देख रेख के अभाव पीने योग्य नहीं रहा। नल का जल पीने के लिए अब लोग भी आदी हो चुके हैं। गांव में अब हैंडपंप भी नजर नहीं आते। अब अपनी प्यास कैसे बुझाएं लोग, विभागीय तौर पर अब तो कोई हैंड पंप मैकेनिक भी नजर नहीं आते। कुल मिलाकर विभागीय उदासीनता के चलते अब लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। विभाग को शायद गांवों के प्रति कोई सहानुभूति ही नहीं रहा। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जानकारी हेतु कई बार संपर्क किया गया, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

जिम्मेदारियों से दूर भागती अधिकारी-कर्मचारियों की हकीकत तस्वीर

आज ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पर पूर्णता रूप से नल-जल योजना की टेप नल हर घर पर पहुंच तो गया किन्तु बूंद भर पानी आपको नहीं मिलेगा यह हकीकत तस्वीर को भी विभागीय अधिकारी बखूबी से जानते हैं और जानने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी कर्मचारी ठेकेदारों पर रहम और खुली छूट देकर उनको बढ़ावा दे रहे हैं फिल्ड के नाम पर विभाग के आला अधिकारियों ने सिर्फ आफिस की एसी रूम में बैठकर तमाशा और फिल्ड रिपोर्ट तैयार कर दिया वही ठेकेदारों के चांदी-चांदी है। इस पूरे मामले को लेकर के जब हमारी टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट पर खबर बनाया तो तस्वीर कुछ चौंकाने वाला सामने आया आपको बता दे की टेप नल के माध्यम से हर घर नल हर घर जल की योजना बनाकर ठेकेदारों को जिम्मेदारी सौंप गई किंतु ठेकेदार द्वारा बनाए गए नल-जल योजना पर नल तो बनाया किंतु जल का बूंद भर पानी आपको नहीं मिलेगा कहीं टेक्निकल सिर्फ दिखावे के नाम पर ऊपरी हिस्से पर लगाकर चले गए हैं किसी का टोटी नहीं है किसी का कनेक्शन ही नहीं लगाया और नल लगा दिया तो कहीं का पाइप पूरी बिछा दी किंतु हकीकत बात करें तो सिर्फ खाना पूर्ति कर ठेकेदार मनमानी करते हुए काम का दिखावा करके रफू चक्कर हो गए हैं और राशि आहरण कर लिए हैं बहरहाल इस मामले को लेकर जल्द दूसरी खुलासा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here