जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का कार्यकाल पिछले कई महीनों से समाप्त हो गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चुनाव हेतु कोई पहल नहीं कर रही है बल्कि अंदर ही अंदर अध्यक्ष पद पर मनोनयन करने की तैयारी चल रही है। जिससे यह पता चल रहा है कि यह कांग्रेस सरकार चुनाव कराने से डर गई है। उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य एवं पार्षद टीकाराम पटेल ने कहा कि अपने आप को किसान हितैषी सरकार बताने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिर चुनाव कराने से क्यों डर रहे हैं। कांग्रेस सरकार सोच रही है कि किसानों को धान का कीमत पच्चीस सौ रुपए प्रति क्विंटल देकर बहुत बड़ा एहसान कर रहा हूं तो यह सपना देखना भूल जाए कांग्रेस। पटेल ने आगे कहा कि किसान कितना परेशान है यह तो किसान आने वाली चुनाव में बताएगी।खाद,बीज,पंजीयन आदि के लिए दर दर की ठोकरें खाने के बाद निजी दुकानों से अनाप-शनाप किमतों में खाद, बीज,दवाई खरीदने किसान बेबस है। किसान इन परेशानियों से जूझते हुए मौसमों की मार झेलते हुए फसल तैयार करता है और अपनी फसल को लेकर बेचने जाता है तो वह अपने आप को गिरा हुआ महसूस करता है। उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, पक्षपाती किया जाता है। पटेल ने कहा कि इससे घबरा कर सहाकारिता चुनाव कराने से कांग्रेस घबरा रही है और अपने चहेतों को अध्यक्ष पद पर बैठाने की तैयारी कर रही है।