Home छत्तीसगढ़ परिजनों से बिछड़े नाबालिग बच्चे को परिजनों से मिलाकर बेलगहना पुलिस ने...

परिजनों से बिछड़े नाबालिग बच्चे को परिजनों से मिलाकर बेलगहना पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

325
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
बेलगहना पुलिस का आज अलग-अलग प्रकार से 2 चेहरा नजर आया। एक तरफ जहां अपराधी बेलगहना पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं रहे हैं वही दूसरी ओर आज एक नाबालिग बच्चा जो अपने परिजनों से बिछड़कर बेलगहना पहुंच गया था उनके परिजनों की तलाश कर बच्चे को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मंगल सिंह मरावी पिता भैया लाल मरावी उम्र 16 वर्ष निवासी सैलाटोला डिंडोरी म प्र 04 अक्टूबर 2022 को भेड़ चराने वालों के साथ घूमते हुए भटककर बेलगहना चौकी अंतर्गत मिनावगाओं पहुंच गया था। 18 अक्टूबर 22 को बेलगहना चौकी प्रभारी को सुचना मिली की कोई अज्ञात बालक यहां आया हुआ है। जिसे तत्काल चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ठाकुर के द्वारा चौकी स्टाफ भेजकर बेलगहना चौकी लाया गया। बच्चा कई दिनों से भूखा था उसे खाना खिलाकर परिजनों के बारे में पूछा गया। बच्चे के बताये अनुसार डिंडोरी थाने में संपर्क कर बच्चे के परिजनों से बात किया गया 19 अक्टूबर को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों के द्वारा बेलगहना चौकी प्रभारी एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here