जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
दीपावली के समय चारो तरफ खुशियां छाई रहती है। इस समय लोग महंगे महंगे सामान की खरीदी करते हैं। जगह जगह दुकान सजी होती है, वहीं दुकानों में खरीददारों की भीड़ लगी रहती। बैंक, एटीएम व बाजारों में भीड़ भाड़ रहती है। जिसका चोर बदमाश फायदा उठाकर घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे बदमाशों, चोर उचक्कों पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ नन्दलाल पैंकरा की पैनी नजर लगी है। स्वयं एवं उनकी टीम आर्म्स से लैस होकर शहर में गश्ती को निकलते हैं। जिससे चोर बदमाशों के पैर फूलने लगे हैं। थाना प्रभारी पैंकरा ने बताया कि लोगों की खुशियों में हमारी खुशी है। कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे। सभी अच्छे से दीपावली पर्व को मनाएं। वहीं जनता से अपील की है कि कहीं कोई शरारती तत्व या संदेही व्यक्ति दिखे तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। बाजारों, बैंकों व सार्वजनिक जगहों पर सावधानी बरतने की जरूरत है।