Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ की डायरी :- पढ़े किसने किसको पीटा … नगर की हाल...

धरमजयगढ़ की डायरी :- पढ़े किसने किसको पीटा … नगर की हाल को बुरा किसने बनाया … नगर को सुंदर बनाने सीएमओ क्या कर रहे हैं … थाना प्रभारी ने क्यों और किसको दी चैतावनी …

712
0

नगर को सुंदर बनाने सुबह निकल पड़ते हैं … नगर भ्रमण में सीएमओ पाण्डेय

नगर का क्या हाल है ये तो सब काई जान रहे हैं। नगर की बुरा हाल को सुधारने किसी नेता ने अभी तक ध्यान नहीं दिया … नेता जी ध्यान ध्यान दिये तो सिर्फ कमीशन में … कमीशन के लिए नेता जी ने क्या …क्या नहीं किया … पुलिस थाना तक पहुंच गये … क्या हुआ सब टॉय टॉय फिस सीएमओ पाण्डेय के हटते ही … … सीएओ अंकुर पाण्डेय पर आरोप लगाने वालों का … आरोप पर क्या हुआ किसी को नहीं मालूम … इससे साबित ये होता है कि आरोप निराधार था और अंकुर पाण्डेय को बदनाम करने की साजिश था… एक पाण्डेय गये तो दूसरा पाण्डेय आ गये नगर पंचायत में … पाण्डेय साहब तो जोरदार निकले नगर को किस तरह सुंदर और स्वच्छ बनाना है इसके लिए सुबह से ही नगर में निकल पड़ते हैं नगर वासियों से मिलने … नगरवासी भी सीएमओ रामनारायण पाण्डेय की कार्यों से खुश नजर आ रहे हैं। बस एक दो छूट भैया नेताओ को छोड़?


ईमारती लकड़ी की तस्करी करवा रहा वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी?


जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या हाल होता होगा इसका तो अंदाजा आप लगा ही सकते हैं …वन विभाग में पदस्थ गौतम राठिया … वन समिति अध्यक्ष … और तस्कर मिलकर गेरसा जंगल को साफ करने में तुला हुआ है। 20 अक्टूबर की रात में गेरसा के ग्रामीणों ने इन तस्करों का भांड़ा फोड़ दिया … ग्रामीणों द्वारा मिलकर वन समिति अध्यक्ष के बाड़ी में ईमारती लकड़ी की तस्करी करने के लिए लकड़ी का चिरान चल रहा था उसी वक्त धावा बोल दिया … ग्रामीणों द्वारा तस्कर से पूछने पर तस्करी ने बताया कि वन विभाग में पदस्थ गौतम राठिया के बोलने पर ये लोग लकड़ी का चिरान कर रहे हैं… ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार दो-तीन दिन पहले भी एक ट्रेक्टर ईमारती लकड़ी की तस्करी इन लोग द्वारा किया गया था … अब देखना है कि अधिकारी इन तस्कर और वन विभाग में पदस्थ गौतम राठिया पर क्या कार्यवाही करती है या फिर वन विभाग के अधिकारी इन लोगों को तस्करी करने छोड़ देते हैं ये तो समय ही बतायेगा?


नेता जी की हो गई जोरदार कुटाई …?


अब तो नगर में नेता जी की कुटाई की खबर भी चर्चा बनते जा रहा है … नगर पंचायत के … नेता से नगर पंचायत के कर्मचारी बहुत परेशान है। बात … बात पे नेता जी कर्मचारियों से गाली गलौज करते है जिससे परेशन होकर कर्मचारी कई दिन तक काम बंद कर हड़ताल में टैंठ गये थे … नेता जी ने कर्मचारियों के पास आकर …. भी मांगे … लेकिन इसके बाद भी नेता जी नहीं सुधरे फिर क्या था चाय के ठेले में नेता जी का जोरदार … कर दी इनके ही कर्मचारियों ने …!


अब अंत में … जुआ खेलने वालों हो जाओ सावधान नहीं तो नंदलाल बजायेगा सबकी …?


ऐसे तो साल भर जुआड़ी जुआ खेलते हैं … दीपावली आते ही कई लोग जुआड़ी बन जाते हैं … लेकिन इसबार दीपावली में जुआडिय़ों की खैर नहीं क्योंकि थाना प्रभारी ने जुआडिय़ों को कड़ी शब्दों में नसीश्त दे दी … कि जुआ खेलते पकड़ाये तो खैर नहीं … और थाना प्रभारी ने जुआ पर कार्यवाही करना भी शुरू कर दिया है … अब देखना है जुआड़ी और पुलिस कैसे करते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here