Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत में एल्डरमैन बदले जाने की सुगबुगाहट हुई तेज

नगर पंचायत में एल्डरमैन बदले जाने की सुगबुगाहट हुई तेज

511
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
राजनीतिक पार्टियों में आए दिन कुछ न कुछ उठापटक होती है। विपक्ष में रहने वाली पार्टी संगठन में जगह बनाने की होड़ रहती है। वहीं सत्तापक्ष में सत्ता सुख प्राप्त करने की होड़ लगी रहती है। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सत्ता में बिठाने के लिए एल्डरमैन बनाया जाता है। धरमजयगढ़ नगर पंचायत में भी तीन एल्डरमैन की नियुक्ति हुई है। लेकिन लग रहा है कि अब कांग्रेस पार्टी में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। क्योंकि सूत्रों से पता चला है कि एक एल्डरमैन को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी चर्चा नगर में शुरू हो गई है। अब तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कि किसकी कुर्सी जाने वाली है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही जिन जिन एल्डरमैन की नियुक्ति की गई थी। नगर पंचायत चुनाव के बाद उन्हें बदल दिया गया था। लेकिन अभी विषय कुछ अलग लग रहा है। जिस एल्डरमैन के प्रति विधायक नाराज होंगे, उनकी ही कुर्सी जा सकती है। क्योंकि विधायक के अनुशंसा के बाद ही एल्डरमैन को हटाया जा सकेगा। हालाकि एल्डरमैन की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। लेकिन उसमें मुख्यमंत्री का अनुमोदन होता है। खैर अब देखना होगा कि किसके सिर से ताज हटने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here