Home Uncategorized नवल राठिया मुख्यमंत्री के विरोध में काला कुत्ता लेकर निकले, छाल पुलिस...

नवल राठिया मुख्यमंत्री के विरोध में काला कुत्ता लेकर निकले, छाल पुलिस ने रास्ते में रोक किया गिरफ्तार

2149
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
प्रदेश के मुख्या रायगढ़ जिला आ रहे है। जिसे मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यस्था चौक चौबन्ध कर लिया गया है। आज जिले के ग्राम लोइंग में गौठान निरक्षण सामाजिक संगठन और ग्रामीणों से मिलेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री के विरोध प्रदर्शन को जा रहे युवा नेता नवल राठिया जिलाध्यक्ष ग्रामीण और प्रदेश महामंत्री निरंजन महंत का अनोखा विरोध प्रदर्शन आपको बता दे के इन दोनों द्वारा काला रंग के कुत्ते को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में थे। तभी छाल थाना सहायक प्रभारी राठौर द्वारा उन्हें रोककर उनका गिरफ्तारी किया गया। यह एक अनोखा प्रदर्शन होने वाला था मगर पुलिस की कड़ी व्यवस्था ने जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक कर थाने में बैठाया। नवल राठिया जिलाध्यक्ष जनता कोंग्रेस जोगी के नवल राठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 4 साल हो गए भूपेश सरकार को पूरे। छत्तीसगढ़ में न ही एक प्रधानमंत्री आवास बना न ही कर्मचारियों की सुध ली बस घुरवा,नरवा, बारी में छत्तीसगढ़ वासियों को ठगा जा रहा है। हम मुख्यमंत्री का विरोध करते हैं। जिसके लिए हमने काला कुत्ता साथ लेके भूपेश बघेल का विरोध करने जा रहे थे। मगर छाल पुलिस ने हमे रास्ते में ही रोक लिये। मगर हमारा हौसला कम नहीं कर पाएंगे। राठिया ने कहा मुख्यमंत्री के धरमजयगढ़ दौरे में हम काले भैस और काले कुत्ते लेकर मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे। नवल राठिया ने कहा धरमजयगढ़ विधानसभा में सड़क की समस्याएं एसईसीएल के नौकरी प्रकरण व कई अन्य समस्याओं को लेकर धरमजयगढ़ में भूपेश के आगमन पे वीरोध करने की रणनीति बनाई जा रही है। नबल राठिया ने ये भी कहा कि 4 साल में भूपेश सरकार ने प्रदेश वासियो को बस ठगा है। मगर अब जनता जान चुकी है उनके दोहरे चरित्र को। नवल राठिया आगे भी विरोध करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here