Home छत्तीसगढ़ मेडरमार में चल रहे अवैध शराब भट्ठी पर कब होगी कार्यवाही?

मेडरमार में चल रहे अवैध शराब भट्ठी पर कब होगी कार्यवाही?

405
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जिले में चल रहे अवैध कारोबारियों पर रोक लगाने का सख्त निर्देश अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को दिया है। जिसके बाद से जिले में अवैध कारोबार में कुछ हद तक रोक लगा है। अवैध कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालों का कमर टूटने लगे हैं। लेकिन एक बाद समझ से परे हैं कि मेडरमार कॉलोनी में चल रहे अवैध कच्ची शराब पर कार्यवाही कब होगी। मेडरमार कालोनी में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चला आ रहा है। ऐसा लगता है आबकारी विभाग और अवैध शराब बिक्रेता के साथ मधुर संबंध होने के कारण इनके ऊपर कार्यवाही नहीं करते हैं। मेडरमार में चल रहे अवैध कच्ची शराब की बिक्री की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने की है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत को अधिकारी-कर्मचारी कचरे ढेर में रखकर अवैध शराब बेचने वालों का साथ दे रहे हैं। समाचार के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि मेडरमार में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाये। अगर मेडरमार कॉलोनी में चल रहे अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाते हैं तो आने वाले दिनों में मेडरमारवासियों द्वारा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here