Home छत्तीसगढ़ आवारा कुत्तों के झुंड ने कर दिया चीतल पर हमला,मौके पर चीतल...

आवारा कुत्तों के झुंड ने कर दिया चीतल पर हमला,मौके पर चीतल की मौत

143
0


जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
कोरिया जिला के वन मंडल मनेंद्रगढ़ अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र कुवांरपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने चीतल पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने से मौके पर ही चीतल की मौत हो गई वहीं हमले के दौरान कुत्तों के झुंड से टकराकर एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें की मंगलवार की सुबह कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र भरतपुर तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के पतवाही बीट में जंगल से भटककर एक चीतल शहर की ओर आ गया। जैसे ही आवारा कुत्तों के झुंड की नजर उस चीतल पर पड़ी तो उन्होंने चीतल को दौड़ाना शुरू कर लिया। इसी दौरान जनकपुर में रहकर फ ुल्की का धंधा करने वाला 40 वर्षीय राम शंकर कुशवाहा मोटरसाइकिल में लकड़ी लेकर जा रहा था। तभी वह कुत्तों के झुंड से टकराकर वहीं जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद ग्रामीणों द्वारा राम शंकर कुशवाहा को ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुत्तों द्वारा जगह जगह काट देने के कारण चीतल की भी मौके पर ही मौत हो गई। वनांचल क्षेत्र जनकपुर में संरक्षित वन्य प्राणी चीतल की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 17 जून को आवारा कुत्तों के झुंड ने एक वयस्क चीतल पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी भी मौत हो गई थी साथ ही 4 जुलाई को भी पतवाही बीट में कुत्तों के हमले से 2 चीतलों की मौत हो गई थी। जब इस संबंध में हमने वनपरिक्षेत्राधिकारी कुंवारपुर राम सागर गुप्ता से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की अभी वे हड़ताल पर है। कुत्तों के झुंड द्वारा आये दिन चीतल पर हमला करने के मामले में जल्द ही ठोस प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here