Home Uncategorized सरकारी टीचर झोला छाप डॉक्टर बन कर रहे लोगों के सेहत से...

सरकारी टीचर झोला छाप डॉक्टर बन कर रहे लोगों के सेहत से खिलवाड़

326
0


जोहार छत्तीसगढ़-पंडरिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पंडरिया में लगातार सरकारी टीचर झोला छाप डॉक्टर बन कर कर रहे हंै लोगों के सेहत खिलवाड़ इनके वजह से कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।


सरकारी टीचर नियम के विरुद्ध कर रहे ट्रीटमेंट
आपको बता दे अधिकांश टीचर जो सरकारी जॉब में है वे गांव में घूम-घूम कर लोगों की इलाज कर रहे है शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हंै। पर भी दोनो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हंै जो समझ से परे है।
इन्हें विभाग के उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त तो नहीं
सरकारी टीचर होने के बावजूद कुछ टीचर खुलेआम नियमो को ताक में रख कर लोगों के सेहत से कर रहे हंै खिलवाड़ इस प्रकार के वही कर्मचारी कर सकते हंै जिनके ऊपर उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हो,अब देखहने वाली बात यह है कि दोनों विभाग के उच्च अधिकारी इनके ऊपर क्या कार्यवाही करते है।

  • यदि अगर इस प्रकार के गलती कोई टीचर करते हंै तो स्वास्थ्य विभाग करे इनके ऊपर कार्यवाही इस प्रकार का पल्ला झाड़ते नजर आए।
    खण्ड शिक्षा अधिकारी जे पी बनर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here