जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों में तालाबंदी एवं विद्युत विभाग में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति की गई थी। प्रदेश भर में खाद की कमी एवं अघोषित रूप से बिजली कटौती के खिलाफ तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन करने निर्देश किया जा रहा है। धरमजयगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धरमजयगढ़ में ताला जड़ दिया।
जिसके बाद विद्युत विभाग के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य के कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आंदोलन को संबोधित करते हुए टीकाराम पटेल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। खाद की कमी के कारण पूरे प्रदेश में किसान परेशान हैं। वहीं वर्मीकम्पोस्ट के नाम पर किसानों को कचरा दिया जा रहा है। वहीं अघोषित रूप से बिजली कटौती से किसान और त्रस्त हो रहे हैं। लीनव राठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़े बड़े वादा करके सरकार में बैठी कांग्रेस की पोल खुल गई है। बिजली बिल हाफ करने की घोषणा करने वाली कांग्रेस बिजली ही हाफ कर दी है। ग्रामीण क्षेत्र में किसान बिजली कटौती से परेशान होकर नदी नाले को बांधकर खेती कर रहे हैं। तारासिंह राठिया ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में किसान चौतरफा परेशानी में फंस गया है। समय पर बीज नहीं मिलना, खाद की कमी के साथ साथ अघोषित बिजली कटौती के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहा है। आंदोलन को रामनाथ बैगा सहित अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को खरी खोटी सुनाई।धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता बिजली विभाग कार्यालय से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय धरमजयगढ़ पहुंचे। जहां राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौं