जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी मनीष मिश्रा ने अंबेटिकरा पहुंचकर माता रानी का दर्शन कर पूजा-अर्चना के बाद अंबेटिकरा में चल रहे एकल अभियान के दक्षता प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल एक जहर है इसे संभाल कर उपयोग करें। ज्यादा उपयोग करना भी ठीक नहीं है और उन्होंने कहा कि यह मोबाइल में हम कोई भी ऐप खोलते हैं उसमें देखते हैं कहीं कुछ और मैसेज आया होगा फि र खोलते हैं। खोलते हैं लाइक करते हैं। ऐसे करते-करते हम उसी में खो जाते हैं उन्होंने मोबाइल को जहर देने निरूपित करते हुए कहा कि मुगल काल में जब अरब कंट्री से जो हमारे देश में आए तो उन्होंने चरस और अफ ीम की नशा हमारे राजाओं को डाल दी और जब वह नशा के आदी हो गए उसके उसके बाद उन्होंने एक एक राजाओं को गुलाम बनाते गया इसी तरह से यह मोबाइल भी बाहर कंट्री से आया हुआ है और मोबाइल हमको वैसे ही गुलाम बनाते जा रहा है।
इसको संभालकर उपयोग करें सोच समझकर उपयोग करें हम कभी भी देखते हैं कि मोबाइल में इसको देखें उसको देखें। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम को देखे, देखें तो मेरे पोस्ट पर कितना लाइक आया। दुसरे के पोस्ट को लाइक शेयर करते करते हम लोग उसी में घुस जाते हैं।इस अवसर पर शासकीय मंदिर समिति के सचिव टीकाराम पटेल से मंदिर संबंधित जानकारी प्राप्त कर वहां के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।