Home छत्तीसगढ़ स्कूल गेम्स की तैयारी में जुटे खेलगांव के खिलाड़ी

स्कूल गेम्स की तैयारी में जुटे खेलगांव के खिलाड़ी

215
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।

स्कूल गेम्स 2022-23 की शुरुआत जुलाई माह से प्रारंभ होने वाली है। बहुत जल्द वार्षिक खेल कलेंडर का रूप रेखा तैयार हो जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए ओमकारा स्पोट्र्स क्लब खेलगांव नवागांव के खिलाड़ी पदक जीतने को इरादे से बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी खेल अभ्यास में जुट गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुवे खिलाडिय़ों के कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स की तैयारी में खेलगांव नवागांव के खिलाड़ी सुबह शाम पानी टंकी खेलमैदान में सुबह 5 से 7 बजे व शाम को भी 5 से 7 बजे तक मैदान में अभ्यास कर पसीना बहा रहे हंै दो साल कोविड महामारी की वजह से खिलाड़ी अपना खेल कौशल का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिनका मलाल आज भी खिलाडिय़ों को है फि र से स्कूल गेम्स तय समय सीमा में प्रारंभ होने से खिलाडिय़ों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आई है और सभी खिलाड़ी मेहनत करने में जुट गए हैं इससे पहले भी खेलगांव के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी राज्य व रास्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया है पानी टंकी खेलमैदान में प्रतिदिन विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, कुश्ती, कुरास, एथलेटिक्स एव जुडो आदि खेलो का आ प्रैक्टिस किया जाता है अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों में बालक वर्ग में कौशल यादव, शत्रुहन बालिका वर्ग में रंभा जायसवाल आदि खिलाड़ी अभ्यास करते है इनको प्रैक्टिस कराने में खेल मैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम का विशेष सहयोग रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here