जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
अवैध कारोबारियों पर लगातार रायगढ़ पुलिस कार्यवाही कर रही है। वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्ग दर्शन में धरमजयगढ़ पुलिस लगातर जुआ सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है। आज मुखबिर से रैरूमा पुलिस को सूचना मिला कि सोनाजोरी से अम्बिकापुर चलने वाली राजधानी बस के सीट नंबर तीन पर सवार एक मुसाफिर अपने साथ तीन बैग में भर कर गांजा ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर रैरूमा चौंकी प्रभारी जेम्स कुजूर ने टीम बनाकर राजधानी बस का इंतजार करते रहे।
जैसे बस बाकारूमा चौंक पर पहुंचा पुलिस ने बस को घेर कर तलासी लेना शुरू कर दिया, मुखबिर के बताये अनुसार सीट नंबर तीन में सवार यात्री के पास से तीन बैग में भरा गांजा मिला, आरोपी को गांजा के साथ चौकी लाकर बैग की तालासी लेने पर आरोपी के पास मिले तीनों बैग में 1-1 किलो के 30 पैकेट मिला जिसकी वजन 30 किलो बताया जा रहा है। आपको बाता दे इस समय अवैध कारोबारियों ने अवैध कारोबार करने का नया तरीका अपना लिया है, जैसे की आज देखने को मिला कि अवैध गांजा परिवहन करने के लिए बस में सवार होकर जा रहे थे। ताकि किसी को इन पर किसी तरह का शक न हो। रैरूमा चौंकी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करने में जूट है।