राजेश बंजारा, जोहार छतीसगढ़।
कोतबा। जशपुर जिले के नगर पंचायत कोतबा के कारगिल चौक में विशाल गड्ढे होने लगे है। जिसके कारण यह दुर्घटनाओं को भी नेवता दे रहे हैं। आये दिन सडक़ दुर्घटनाओं के होने के बाद भी इन गड्ढों पर किसी भी नेता या अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसा ना हो की किसी दिन इन्ही गड्ढों के कारण कोई हादसा ना हो जाये दूसरी ओर पूरा कारगिल चौक धूल से पुरी तरह परेशान हंै लोगो को तथा आस-पास के व्यापारियों को भी धूल से काफी दिक्कत हो रही है परन्तु इसका समाधान नहीं हो पाया है। शहर की सडक़ों पर होने वाले गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा है। जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है और वे बदहाल होती जा रही है। जिससे इन पर गुजरने वाले राहगीर परेशान है। जबकि जिम्मेदार अफ सर इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिणामस्वरूप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दोनों रूप से ही लोगों को काफी नुकसान है धूल से व्यापार को तो नुकसान हो ही रहा है तथा धूल से होने वाले काफी गंभीर बीमारी का भी खतरा मंडरा रहा है। कारगिल चौक कोतबा का मेन चौराहा होने बावजूद भी यहां प्रसाधन की कोई सुविधा नहीं है ना ही कोई मुत्रालय है जबकि नगर प्रशासन का कहना है की खुले में शौच ओर पेशाब करना सख्त मना है। वहीं दूसरी ओर प्रसाधन की कोई सुविधा नहीं है बस यात्रिओं को अगर अचानक प्रसाधन की जरुरत पड़े तो जाहिर सी बात है शर्म ओर लाज को ताक में रखकर बाहर ही लघुशंका या दीर्घशंका करना पड़ेगा। जिससे आसपास भी काफी गंदगी होने का खतरा है। लेकिन अभी तक ना नगर पंचायत के अधिकारीओं को इस बात की परवाह है ओर न ही किसी जनप्रतिनिधि को देखना यह है की किसी दुर्घटना होने से पहले कारगिल चौक के गड्ढों को समतल किया जाता है या किसी दुर्घटना को न्योता दिया जाता है। और कब तक कारगिल चौक में प्रसाधन की सुविधा मिल पाती है।