जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सड़कों का खस्ता हाल को देेखते हुए सड़कों का सुधार कार्य करवना शुरू कर दिया है। हाटी से पत्थलगांव तक 91 किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी भोपाल को दिया गया है। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्र्माण ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में भारी लारवाही किया जा रहा है। कांजीनाला के पास ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू होते ही ठेकेदार द्वारा मार्ग को परिवर्तित किया गया है तकि आने जाने वालों को कोई परेशानी न हो लेकिन ठेकेदार द्वारा परिवर्तित मार्ग को इतना घटिया बनवाया है कि इस मार्ग से चलना अपने आप को मौत को न्यौता देना है। परिवर्तित मार्ग बनाते समय किसी प्रकार का नियमों का पलन नहीं किया गया है सड़क किनारे का मिट्टी और जंगल का बड़ा-बड़ा पत्थर को डालकर परिवर्तित मार्ग निर्माण कर दिया गया। सड़क में सिर्फ मिट्टी डालने के कारण धूल ही धूल रहता है। धूल के कारण सड़क पर चलने वालों को सामने गाड़ी आ रही है या नहीं दिखाई नहीं देता है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बना रहता है। मजेदार बात है कि परिवर्तित मार्ग में इतने बड़े-बड़े पत्थर डाल दिया गया है कि आप छोटी चक्के वाली कार से अगर सफर कर रहे हैं तो इसपे चलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है चाहे सड़क पर चलने बने या न बने।
घटिया निर्माण के कारण 5 किलोमीटर दूरी तय करने को मजबूर राहगिर
आपको बता दे कि धरमजयगढ़ पत्थलगांव के बीच बन रहे पुलिय निर्माण के कारण ठेकेदार द्वारा बनाये गये नियम विरूद्ध घटिया परिवर्तित मार्ग पर सफर करने के बजाये अब लोग ५-७ किलोमीटर की दूरी तय कर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। लोगबाग अब पत्थलगांव जाने के लिए ओंगना भण्डारीमुड़ा हो कर आना जाना करने को मजबूर हो रहे हैं। इस सड़क में भी सफर करना यानि अपनी जान को दाव में लगाना होता है क्योंकि इस सड़क पर कहा जाये तो हमेशा जंगली हाथी का ढेरा जमा रहता है लोग दिन के समय डर के साय में सफर कर लेते हैं लेकिन शाम होते ही लोगबाग इस सड़क का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हाथी के साथ किसी भी समय सामना हो सकता है इन सभी मुसीबतों के कारण लोगों को न चाहकर भी ठेकेदार द्वारा बनाये गये घटिया परिवर्तित मार्ग पर सफर करने को मजबूर होना पड़ता है।
घटिया निर्माण की बात करने पर ठेकेदार के लोग कहते हैं आज ही तो विधायक जी से मिलकर आया हूं
ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा निर्माण कार्य पर अगर कोई सवाल करते हैं तो ठेकेदार के लोग ग्रामीणों को धमकाते रहते हैं। पीछले दिनों घटिया निर्माण को लेकर बवाल हो गया था मामला पुलिस थाना तक पहुंच गया था ठेका कंपनी के मैंनेजर लाल बाबू द्वारा एक समाज को अपशब्द कहा गया था। जिसके खिलाफ समाज ने ठेकेदार के मैंनेजर के खिलाफ धरमजयगढ़ थाने में लिखित शिकायत किया था। मजेदार बात है कि इनके द्वारा बात बात में बोला जाता है कि आज ही तो विधायक जी से मिलकर आया हूं। अब सवाल उठता है कि विधायक जी से मिलकर आने का मतलब ये तो नहीं की आप घटिया निर्माण करों? क्या विधायक इन ठेकेदारों को घटिया निर्माण करने का छूट दे दिया है? जिसके कारण ये बार-बार विधायक से मिलकर आने की बात करते हैं। ठेकेदार द्वारा प्रशासन को यह बताया जा रहा है कि निर्माण क्षेत्र में लगातार पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है जो सिर्फ कागजों में ही हो रहा है पानी छिड़काव नहीं होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है।