जोहार छत्तीसगढ़- लैलूंगा। थाना प्रभारी लैलूंगा का पदभार संभालते ही टीआई प्रवीण मिंज ने बड़ी कार्यवाही की है। टीआई मिंज ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आदतन बदमाश सलीम खान को गिरफ्तार किया है। सप्ताह भर पहले लैलूंगा थाने में सुद्रो यादव पिता परमानन्द निवासी हाथीबेड थाना तुमला ने शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया है कि आरोपी सलीम खान, तिलकराम एवं अन्य दो लोगों ने मिलकर सुद्रो यादव से 9 हजार 4 सौ रुपये, संतु यादव से 3 हजार 1 सौ रुपये एवं एवस साय से 4 हजार चार सौ रूपये गाली गलौज एवं मारपीट कर के लूट लिए थे। लूट का शिकार हुए तीनो 10 अप्रैल को मवेशी बाजार आमापाली गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे तभी शाम को लगभग 4 बजे चिल्कागुड़ा के जंगल में सलीम खान एवं साथी स्कार्पियो में आए और गाली गलौज, मारपीट करते हुए कुल 16 हजार 9 सौ रुपये लूट कर ले गए। वहीं साथ में ला रहे मवेशी को जंगल की ओर खदेड़ दिए। जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों के खिलाफ थाने में धारा 394, 34 के मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मिंज के पदभार संभालने से पहले की घटना है। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुआ है। जिसके पास से लूट के 3 हजार रुपये एवं स्कार्पियो वाहन को जप्त किया गया है। सलीम खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं उसके अन्य साथियों की खोजबीन चल रही है।
पदभार संभालते ही मिंज की बड़ी कार्यवाही, चोर बदमाशों के हौसले पस्त
प्रवीण मिंज को थाना प्रभारी का पद संभाले अभी सप्ताह भर ही हुए हैं। लेकिन अपराधियों के पसीने छूटने लगे हैं। मिंज छाल प्रभारी रहते हुए गुंडा, बदमाश, अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे थे। जिससे उस क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए थे। लैलूंगा आते ही आदतन अपराधी सलीम खान को भी गिरफ्तार कर अपराध जगत में खलबली मचा दी है