शेख आलम जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ रेंज के ओंगना मार्ग में आज शाम करीब 6 बजे एक नर दंतैल हाथी के सड़क किनारे आ जाने से सुरक्षा की दृष्टि से कुछ देर सड़क किया गया बाधित, मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 6 बजे ओंगना मार्ग में एक नरदंतैल हाथी के सड़क किनारे आ धमकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, आवाजहि करने वालों में भय का माहौल देखा गया, वहीं सूचना पर मौके पे पहुंची धरमजयगढ़ हाथी मित्र दल की टीम सड़क के दोनों छोर में आवाजहि करने वालों को रोकने में जुटी रही, लिहाजा कुछ देर के लिए ओंगना मार्ग को बाधित कर दिया गया था ताकि हाथी से किसी तरह की नुकसानी न हो लेकिन यहाँ बता दें, हाथी की ख़बर के बाद से सड़क में देखा गया की राहगीर किसी भी तरह से बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे मना करने के बावजूद राह चलने वाले वाहन से आवाजहि करने में लगे हुए थे जबकि आपको बता दें, उक्त हाथी सड़क किनारे इंसान व वाहन को आते देख हमलावर हो रहा था आक्रामक मुद्रा था अंततः कुछ देर बाद हाथी सड़क पार कर तेंदुमार जंगल की ओर कूच कर गया तब कहीं मार्ग में खुलकर आवाजहि हो सका लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से धरमजयगढ़ हाथी मित्रदल की टीम जावेद शेख , अजय यादव, विशाल सोनी एवं आशीष मंडल लगातार उक्त आक्रामक नर हाथी पर नजर बनाए हुए है साथ ही प्रभावित इलाके में हाथी आमद की जानकारी ग्रामवासियों को दे रहे हैं ताकि हाथी से लोगों की सुरक्षा हो सके।