Home छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही से 50 मासूम बच्चे जर्जर पाठशाला में...

स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही से 50 मासूम बच्चे जर्जर पाठशाला में पढऩे को मजबूर

183
0

जोहार छत्तीसगढ़-पंडरिया।


पंडरिया महली स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण ग्रामीण स्कूलों में पढऩे वाले मासूम बच्चे जर्जर पाठशालाओं में पढऩे को मजबूर हैं ऐसा ही एक पाठशाला शासकीय प्राथमिक शाला महली विकास खंड पंडरिया जिला कबीरधाम का है पाठशाला 50 साल पुराने जर्जर विद्यालय भवन लगभग 50 साल पुराना है जिसे तोडऩे के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया के द्वारा ग्राम पंचायत महली पंचायत प्रतिनिधि एवं शाला विकास समिति को दिशा निर्देश दिए जाने के पश्चात अभी तक नया स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली है। पालकों का कहना है की इस गंभीर विषय पर न ही जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। और ना ही प्रशासनिक विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे ज्ञात हो कि महली पंचायत रूर्बन के अंतर्गत आता है और पंडरिया ब्लॉक का बड़ा पंचायत है बच्चो की दर्ज संख्या लगभग 140 के आसपास है। राष्ट्रीय राजमार्ग में होने के बाद भी सुविधाओं का बहुत अभाव है पाठशाला भवन बहुत पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है और जमीन में धसने भी लगा है पाठशाला में पढऩे वाले बच्चे जर्जर स्कूल में बैठकर पढ़ नहीं सकते क्योंकि पानी का रिसाव के कारण शाला कक्ष में पानी जमा हो जाता है और बच्चों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही रहती बरसात में स्कूल में पानी जमा रहने के कारण पढऩे वाले मासूम बच्चों और शिक्षकों को सांप बिच्छु का खतरा बना रहता है। बता दें ग्राम पंचायत महली रूर्बन के अंतगर्त आता है शाला विकास के लिए शासन की योजनाओं के अंतर्गत जनपद पंचायत और जिला पंचायत से विद्यालय भवन और अन्य सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायत को फ ंड स्वीकृत किया जाता है परंतु यहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक उदासीनता के चलते आज पर्येंत शाला भवन के लिए सरकारी अनुदान राशि स्वीकृत नहीं हुई है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पालकों का यह भी कहना है की पुरानी पाठशाला भवन के ऊपर से हाई पावर विद्युत तार की लाइनें हैं पालकों का कहना है की राज्य शासन के आदेशानुसार किसी भी विद्यालय के भवन और मैदान के ऊपर से बिजली तार का विस्तार वर्जित है परंतु प्राथमिक शाला के ऊपर से बिजली के 3 फेस नंगी बिजली तार ले जाया गया है। यहां अध्ययनरत छोटे छोटे मासूम विद्यार्थियों के लिए खतरा है उनका कहना है की कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here