जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। अवैध रेत उत्खनन को रोकने प्रदेश के मुखिया ने कड़ी निर्देश जारी करते हुए अवैध रेत उत्खान करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया था। मुख्यामंत्री के निर्देश के बाद कुछ दिन जिले में अवैध उत्खनन करने वालों पर ताबातोड़ कार्यवाही पुलिस विभाग और खनिज विभाग द्वारा किया गया था। पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि अब एकबार फिर अवैध रेत उत्खनन करने वाले धड़ल्ले से मण्ड नदी का सीना चीरकर रेत उत्खनन कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस इन अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं करते हैं। छाल पुलिस लगातार अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। छाल क्षेत्र के कुड़ेकेला, महाराजगंज, पोड़ीछाल, बेहरामुुडा, रिलो के नदी से लगातार दिन दहाड़ अवैध रेत उत्खानन किया जा रहा है। मजेदार बात है कि क्षेत्र के कुछ सत्ता पक्ष के राजनितिज्ञ भी इस अवैध उत्खनन में संलिप्त हैं जिसके कारण पुलिस को कईबार कार्यवाही करने में परेशानी होता है। अब देखना है कि क्या एक बार फिर अवैध उत्खनन करने वालों पर स्थानीय प्रशासन कार्यवाही करते है या फिर इस तरह अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी रहता है यह तो आने वाले समय मेंं ही पता चल पायेगा।
ReplyForward |