Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…खरसिया में हुए दो साइबर अपराधों में...

रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…खरसिया में हुए दो साइबर अपराधों में सफलता के बाद लगातर तीन और मामलों में पुलिस को मिली सफलता

129
0
  • धरमजयगढ़, पुसौर और कापू में हुए ऑनलाइन फ्राड के 3 मामलों में जामताड़ा गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
  • सीएसपी योगेश पटेल के नेतृत्ववाली टीम झारखंड के देवघर और जामताड़ा से गिरफ्तार किये 3 आरोपी
  • आरोपियों के सक्रिय 3 गिरोह गूगल पर अपलोड कर रखे हैं कई कम्पनियों के फेक कस्टमर केयर नम्बर
  • ऑनलाइन ट्राजेक्शनए केवाईसी अपडेट में मदद के बहाने डाउनलोड कराते हैं मोबाइल पर ऐप और उडा लेते हैं बैंक खातों से राशि
  • जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़। 
  • रायगढ़ के संवेदनशील एसपी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले के कुशल मार्गदर्शन पर सीएसपी योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम द्वारा जिले के तीन थाने धरमजयगढ़, पुसौर और कापू में घटित हुये जिनमें रायगढ़ पुलिस उपलब्ध संसाधनों का बखूबी प्रयोग कर आरोपियों को अन्य राज्य झारखंड के जामताड़ा और देवघर से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है। पुलिस टीम द्वारा झारखंड में सक्रिय 3 गिरोह के 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना कापू एवं धरमजयगढ़ मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है, जिनसे नकदी 46,500 रूपये तथा 7 मोबाइलों की जप्ती की गई है। पुसौर थानाक्षेत्र के मामले के 3 आरोपी को जामताड़ा पुलिस साइबर थाने के मामले में ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया, जिन्हें शीघ्र पुसौर पुलिस प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपियों को रायगढ़ लाया जावेगा। घटित अपराधों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना धरमजयगढ़ का अपराध क्रमांक 248/2021 धारा 420 आईपीसी के मामले में धरमजयगढ़ निवासी अनुज गोयल ऑनलाइन रूपये ट्रांजेक्शन के लिये एसबीआई यूनो ऐप डाउनलोड कर अन्य के खाते में रूपये ट्रांजेक्शन कराना चाहा ऐप पर मोबाइल नम्बर ऐड नहीं कर पाने से गुगल में कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर कॉल किया जो फ्राड गिरोह के सदस्यों द्वारा रिसीव कर अनुज गोयल को मदद का भरोसा दिलाकर उसके मोबाइल में ऐप डाउन लोड कराकर दो बार में 9,50,000 रूपये आहरण कर लिया। थाना पुसौर के अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 420  आईपीसी के मामले में एनटीपीसी लारा के कर्मचारी पोषण लाल बघेल उम्र 55 वर्ष के मोबाइल पर अज्ञात कॉलर द्वारा 31 जनवरी 2022 को बीएसएनएल ऑफि स से बोल रहा हूं कहकर केवाईसी अपडेट के नाम पर केवाईसी सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 रूपये का एसबीआई नेट बैंकिंग द्वारा ट्रांजेक्शन करवाया जिसके बाद पोषण लाल बघेल के खाते से कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से 4,18,000 रूपये आरोपी द्वारा आहरण कर लिया गया। थाना कापू के अपराध क्रमांक 30/2022 धारा 420 आईपीसी में मोबाइल दुकान चलाने वाले बनवारी दास महंत द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि  21 फरवरी 2022 को अरविंद चौहान को 1500 रूपये फोन पे किया था जो इसके मोबाइल पर सक्सेस दिखाया पर अरविंद चौहान के खाते में नहीं गया। तब बनवारी 26 फरवरी 2022 को फोनपे कस्टमर केयर को फोन किया था। उधर फ्राड गिरोह के सदस्य फोन पे में जो पैसा फ ांसा है उसे वापस लेने के लिये बनवारी के मोबाइल पर एनीडेस्क लोड करवाकर बनवारी के खाते से 3,93,683 रू निकाल लिये। कापू थाना मामले के गिरफ्तार आरोपी अताउल अंसारी पिता हनिफ  मिंया उम्र 37 साल सरफ राज अंसारी पिता मोहम्द शहादत हुसैन उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कपसा थाना सारठ जिला देवघर झारखंड ने  बताये कि बेरोजगार है, ऑनलाइन ठगी का कार्य करते हैं। 26 फरवरी 2022 को कस्टमर केयर बनकर मोबाइल धारक 8435505996 बनवारी दास महंत, कापू, को कॉल कर। एनीडेस्क ऐप मोबाइल पर डाउनलोड कराकर देवघर से मोबाइल धारक के मोबाइल को ऑपरेट कर अलग-अलग किस्त में 3,93,683 रूपये निकाले। अताउल 180000 रूपये तथा सरफ राज 2,13,683 रूपये हिस्सा लिये। दोनों घरेलू काम और खाने-पीने में काफ ी रकम खर्च करना बताये। आरोपियों से 10-10 हजार रूपये एवं दोनों के दो मोबाइल एवं 3 सिम की जप्ती की गई है। धरमजयगढ़ थाना के गिरफ्तार आरोपी गुड्डू अंसारी पिता मंजूर अंसारी उम्र 25 साल निवासी बनगढ़ी थाना फ तेहपुर जिला जामताड़ा झारखंड  ने बताया कि अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी का काम करता है।  25 नंवबर 2021 को अपने तीन दोस्त मुईनुद्दीन ग्राम खुटोजारी, आशिक अंसारी खुटोजोरी डोंगरिया और सादिक अंसारी ग्राम खुटोजोरी बाराटोलीÓके साथ मिलकर अपने हैंडसेट से मोबाइल नम्बर 9131058226 के धारक अनुज गोयल धरमजयगढ़ को गुगल ऐप के माध्यम से कस्टमर केयर बनकर कॉल किये मोबाइल धारक झांसे में आ गया जिसका फ ायदा उठाकर दो बार में 9.5 लाख रूपये अपने बनाये दो खातों में ट्रांसफ र किया। उसके बाद कई लोगों के पेटीएम पर रूपये ट्रांसफ र कर निकाल लिये। रूपये को चार हिस्से में बांटे, आरोपी गुड्डू अंसारी 2 लाख रूपये हिस्से में पाना बताया और मुईनुद्दीन 2 लाख, आशिक अंसारी 3 लाख, सादिक अंसारी 2.5 लाख रूपये लेना बताया। आरोपी गुड्डू अंसारी से नकद 26,500 रूपये और एक मोबाइल की जप्ती की गई है। आरेपी द्वारा अपने हिस्से के दो लाख रूपये में कुछ रूपए घरेलू खर्च और खाने-पीने में खर्च करना बताया। अन्य तीनों साथी फ रार है। पुसौर थाने के अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 420 आईपीसी मामले में हिरासत में लिये गये आरोपी राजेन्द्र मंडल पिता गुलु मंडल उम्र 22 वर्ष, सूरज मंडल पिता ईश्वर मंडल उम्र 25 वर्ष मुकुल कुमार पिता हरि मंडल उम्र 21 वर्ष सभी निवासी रामपुर माधोपुर थाना फ रमाण्ड जिला जामताड़ा झारखंड ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताये कि इनका गिरोह लोगों को मैसेज भेजकर या कस्टमर केयर बनकर केवाईसी अपलोड करने प्ले स्टोर से उनके मोबाइल पर टीमव्हीवर डाउनलोड करने के बाद 10 रूपये का रिचार्ज करने पर एटीएम कार्ड का विवरण प्राप्त कर रूपये अपने खातों में ट्रांसफ र कर लेते हैं। तीनों आरोपियों द्वारा 31 जनवरी 2022 को बीएसएनएल कस्टमर केयर बनकर केवाईसी अपडेट के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर 4,18,000 रूपये प्राप्त करना स्वीकार किये। आरोपियों को जामताड़ा पुलिस द्वारा साइबर थाने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  तीनों आरोपियों से नकद 46500 रूपये, 7 मोबाइल सिम लगा हुआ तथा 2 सिम अलग से जप्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सीएसपी योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल थाना प्रभारी कापू एके बेक, उप निरीक्षक आरएस तिवारी थाना पुसौर, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत थाना धरमजयगढ़ आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा साबइर सेल, आरक्षक दिनेश गोंड थाना पुसौर, आरक्षक सुकदेव साय थाना कापू एवं महिला आरक्षक अम्ब्रेसिया टोप्पो थाना धरमजयगढ़ की आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here