जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
पिछले तीन महीनों से लापता युवती के लाश को छाल पुलिस ने खोज निकाला है। वहीं मामले के आरोपी एवं सह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम जोगड़ा थाना छाल निवासी युवती नीरा राठिया पिछले तीन महीने से गायब थी। जिसके शव को कुड़ेकेला जंगल से खोदकर निकाला गया। पुलिस द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के उपस्थिति में नियमानुसार शव को बाहर निकाला गया है। मामले पर मृतिका के परिजनों ने शंका जाहिर करते हुए बताया था। कि कुड़ेकेला निवासी युवक सेतराम राठिया जो प्राथमिक शाला तुमगुड़ा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। एवं युवती दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे। तब पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ किया जिससे वह अपना गुनाह स्वीकार किया। आरोपी सेतराम राठिया ने बताया कि नीरा राठिया पिता हीराराम निवासी जोगड़ा दोनों एक दूसरे से विगत 3 वर्ष से प्रेम करते थे। इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध स्थापित हो गया। कुछ दिन बाद नीरा गर्भवती हो गई। तब नीरा राठिया सेतराम पर शादी करने का दबाब बनाने लगी। जिसे आरोपी सेतराम टालमटोल करता रहा। 28 नवम्बर 2021 को नीरा अपने घर से प्रेमी सेतराम के घर आकर वहीं रहने की जिद करने लगी। तब वह युवती के गले में लटका दुपट्टा को दोनों तरफ से पकड़कर जोर से खींचा। जिससे युवती बेहोश होकर गिर गई फि र दुपट्टे से सांस थमते तक गला को घोंट दिया। उसके बाद आरोपी लाश को घर अंदर ले जाकर जुट के बोरी में भर दिया। जब वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए उठाया तो नहीं उठा पाया। तब अपने मितान बरातू राठिया को फ ोन करके बुलाया। जब बरातू राठिया को आने में देरी हो रही थी तो सेतराम स्वयं अपने मोटरसाइकिल में बिठाकर ले आया। तब दोनों ने मिलकर लाश को जंगल तरफ खेत में ले गए। जहां सेतराम पहले से गड्ढा खोदकर रखा था। जिसमें लाश को दफ ना दिए। वापस आकर दोनों शराब का सेवन किए और बरातू अपने घर चला गया एवं सेतराम मृतिका के मोबाइल को मांड नदी जाकर वहीं फेंक दिया। वहीं मृतिका के हैंडबैग को पुरूंगा बाजार एवं सामरसिंघा के बीच जलाकर नष्ट कर दिया। मृतिका के परिजनों को सेतराम के खेत के पास खोदे नए मिट्टी दिखाई दिया। जिससे उन्हें अनहोनी की शंका हुई, और छाल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। छाल पुलिस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ से अनुमति ली। समस्त प्रक्रिया को पूरा करते हुए तहसीलदार धरमजयगढ़ के उपस्थिति में लाश को बाहर निकाला गया। परिजनों ने मृतिका के कपड़े, चप्पल से उसकी पहचान की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है एवं दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।