Home छत्तीसगढ़ बेलगहना तहसील क्षेत्र के शक्तिबहरा पंचायत में हो रहा गुणवत्ताहीन सीसी रोड...

बेलगहना तहसील क्षेत्र के शक्तिबहरा पंचायत में हो रहा गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण

45
0

ताहिर अली, जोहार छत्तीसगढ़।

रतनपुर। बेलगहना ग्राम पंचायत सक्ति बहरा में औद्योगिक विकास प्राधिकरण से शक्तिबहरा पंचायत में पारित 375 मीटर सीसी रोड का निर्माण अंततः प्रारंभ हुआ और चढ़ गया घोटाले की भेंट। सीसी रोड निर्माण कार्य में एजेंसी तो पंचायत है लेकिन कार्य कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में छुटभैय्ये नेता कर रहे हैं।गुणवत्ताहीन कार्य से केवल दलाओं को फायदा।सरकारी धन के दुरुपयोग कर एजेंसी काम चलाऊ सीसी रोड का निर्माण कर रही है। जिसमें सरकारी पैसा पूरा खर्च हो रहा लेकिन कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है, और रोड बनाने से पहले समतलीकरण भी नहीं किया गया है। कार्य एजेंसी से बात करनी चाही गई जिसे टालमटोल करते हुए सरपंच विजय कोल कैमरे के सामने आने से बचते रहे। गांव में जहाँ लोगों में सी सी रोड निर्माण को लेकर हर्ष व्याप्त था वहीं कार्य की गुणवत्ता देख मोहल्ले के ही लोग आवाज उठा रहे हैं। निर्माण उस क्षेत्र में हो रहा है जहां ग्राम पंचायत सरपंच का घर है कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत सत्तीबहरा है।  कार्य की गुणवत्ता को लेकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी कोटा से बात की गई जिसे मुझे जानकारी नहीं थी में देखती हूँ कहा गया। वहीं इंजीनियर से बात   की गई जिसमें आज ही में मौके पर जा कर जांच करता हूँ कहा गया है। वहीं सूत्रों जानकारी मिली कि क्षेत्र के कार्य करने वाले कांग्रेस के कुछ छुटभैये नेता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान के नाम का इस्तेमाल कर दबंगई पूर्वक पंचायतों के कार्य मे दखल कर रहें हैं इस संबंध में जब जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान से बात की गई उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए अगर कोई किसी के नाम का इस्तेमाल कर गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम देता है अथवा मेरे क्षेत्र में कहीं भी पंचायत के कार्यों में गड़बड़ होती है जिसकी शिकायत अगर मुझ तक पहुंचती उस पर उचित जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में गड़बड़ी करने वालों के लिए क्या कार्यवाही तय होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here