Home छत्तीसगढ़ चमड़े के जूते बनाने वाले रविदास को ईश्वर भक्ति और सेवाभाव ने...

चमड़े के जूते बनाने वाले रविदास को ईश्वर भक्ति और सेवाभाव ने बना दिया संत शिरोमणी-किसान नेता अशवंत तुषार साहू

76
0


जोहार छत्तीसगढ़-महासमुंद।
महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पुरातत्व नगरी सिरपुर में संत रविदास मंदिर पहुंचकर माथा टेका आशिर्वाद प्राप्त किया। किसान नेता अशवंत तुषार साहू उन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा कि
देश में संत रविदास का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। भारतीय भक्ति आंदोलन के अगुआ संतों में उनकी गिनती होती है। उत्तर भारत में उन्होंने समाज में सम भाव फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई वे न केवल एक महान संत थे। बल्कि एक कवि, समाज सुधारक और दर्शनशास्त्री भी थे,निर्गुण धारा के संत रविदास की ईश्वर में अटूट श्रद्धा थी। समाज में भाईचारा और बराबरी का संदेश प्रसारित करने में उनका बड़ा योगदान रहा। जाति को लेकर बनी रुढ़ीवादिता पर उन्होंने कड़ा प्रहार किया और समाज में बराबरी का भाव फैलाया अपनी रचनाओं के जरिये उन्होंने आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिया है।।मेहर समाज मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार तुरकाने, उपाध्यक्ष राजकुमार डांडेकर,सचिव ग्वाला राम डांडेकर, कोषाध्यक्ष साहस राम जांगड़े, संचालक रामशरण मारकंडे एसंगठन सचिव केसाराम जलसेद, रामेशवर संधारे, पूनमचंद संघारे, राधेश्याम कोटरे, बलराम मिर्जा, लीलक लहरी, खिलावन बघेल, जुलू राम मेहर,दुखित राम तुरकाने, चंद्रिका प्रसाद डांडेकरक,गणेशरा लहरी, मेघनाथ तुरकाने, मंगलू राम लहरी, झुमुक मिर्झा, हेसशंकर मिर्जा,तेजराम तुरकाने, बलराम सोनवानी, फेकू राम गजेंद्र, कृष्णा पटेल, नारायण पटेल, अत्यधिक संख्या में सामाजिक गण व मातृशक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here